सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शनिवार देर शाम को रेल हा*दसा हो गया है। यहाँ पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हालांकि जिस समय यह हा*दसा हुआ है उस समय ट्रेन की स्पीड कम थी। इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। यह हा*दसा दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर हुआ है। हा*दसे होने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना के बाद रेलवे के आला अधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटना का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार मैन लाइन से लूप लाइन पर लेते वक्त यह हा*दसा हुआ है। ट्रेन के इंजन से तीसरा डिब्बा पटरी से उतर गया। गाड़ी गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर की तरफ आ रही थी। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बी केबिन के पास यह हा*दसा हुआ है।
डिब्बा पटरी से नीचे उतरते ही समय रहते हुए ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। जिससे ट्रेन मौके पर ही खड़ी रह गई। वरना कोई बड़ा हा*दसा भी हो सकता था। दुर्घटना भी हो सकती था। रेलवे के अधिकारियों ने हा*दसे की सूचना कोटा रेलमंडल के अधिकारियों को दी। स्थानीय रेलवे के अधिकारियों ने पटरी से नीचे उतरे हुए डिब्बे को मालगाड़ी से अलग किया। इसके बाद मालगाड़ी को अलग किया। ट्रेन हा*दसे के बाद रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है क्योंकि हा*दसा लूप लाइन पर हुआ है।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर