जयपुर: उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत के साथ ही कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ने लगा है। कई इलाकों में घने कोहरे के कारण दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों का लिंक रैक देरी से मिल रहा है। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनों के समय में लगातार देरी हो रही है। यह समस्या पिछले कई दिनों से जारी है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यह ट्रेन हुई प्रभावित:
जयपुर – मैसूर (12976): यह ट्रेन 20 नवंबर 2024 को 19:35 बजे के बजाय 1 घंटे 25 मिनट की देरी से रात 21:00 बजे रवाना होगी।
खातीपुरा – आसनसोल स्पेशल (03510): यह ट्रेन 20 नवंबर 2024 को अपने निर्धारित समय 14:30 बजे के बजाय 6 घंटे की देरी से रात 20:30 बजे रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या ऑनलाइन पोर्टल पर अवश्य जांच लें।