आज शेरपुर गांव के समीप रणथंभौर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को घायल अवस्था में एक दुर्लभ पक्षी गिद्ध मिला है, जो की अनुसुचि प्रथम का वन्य पक्षी है। रेस्क्यू टीम द्वारा गिद्ध को वन्य जीव चिकित्सालय में लाया गया। जहां पर गिद्ध का उपचार कर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
वेटरनरी ऑफिसर डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया की दुर्लभ पक्षी गिद्ध 2000 वर्ष से खतरे की सुची वाला दुर्लभ वन्य पक्षी है, जो जंगल, समाज और पर्यावरण को रेबीज, ऐन्थरेक्स, खुरप का बिमारी के साथ-साथ जल स्रोतों को स्वस्थ बनाए रखता है एवं अन्य महामारीयों से बचाकर रखता है। साथ ही बताया की गिद्ध को बैक्टरियल ऐन्टराइटिस की समस्या है। इस अवसर पर रेस्क्यू टीम में बाल किशन सैनी, जसकरण मीना एवं अन्य टीम के सदस्यों ने सहयोग किया।