पूरे देश में लाखों की तादाद में ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के बाद मोदी सरकार ने “हिट एंड रन” कानून को लेकर अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधित्व के साथ केंद्रीय गृह सचिव की लंबी बैठक हुई। मोदी सरकार ने यह कहा है कि नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। कोई भी कानून लागू करने से पहले हम आपके साथ विचार विमर्श करेंगे, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
कुल मिलाकर पिछले 24 घंटे से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में लाखों की तादाद में ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे और कल भी हड़ताल का ऐलान किया था। जिसके चलते पूरे देश में रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरीके से प्रभावित हो रही थी। जिसके चलते सरकार ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए बातचीत कर प्रदर्शनकारी संगठनों से आंदोलन वापिस लेने का आग्रह किया है।