नई दिल्ली: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बारे में एक नोटिस जारी कर जानकारी दी है। अलग-अलग विषयों की ये परीक्षा तीन से 16 जनवरी के बीच हो रही है।
एनटीए ने कहा है कि मकर संक्रांति, पोंगल और अन्य त्योहारों की वजह से उन्हें 15 जनवरी की परीक्षा टालने से जुड़ी अर्ज़ियां मिली थीं। एनटीए के अनुसार अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए केवल 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है। वहीं 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा में कोई बदलाव नहीं हो रहा है।