एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानों के लिए बांधे परिंडे
भीषण गर्मी के चलते बेजुबान के लिए दाना और पानी का रखा जा रहा है विशेष ध्यान, एसीबी की सवाई माधोपुर स्थित चौकी में बांधे गए परिंडे, इसके साथ ही जानवरों के पीने के पानी के लिए छोटी – छोटी टंकियां रखकर पीने के पानी का किया इंतजाम, पानी के साथ ही चारे और दाने के भी किए गए इंतजाम, पंचायत समिति परिसर में भी पक्षियों के लिए बांधे परिंडे, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा सहित अन्य कर्मचारियों ने बांधे परिंडे, एक परिंडा मेरा भी अभियान के तहत बेजुबानों के लिए की जा रही है दाना और पानी के माकूल इंतजाम।