Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

जिले में कोविड-19 का तीन स्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ शुरू

कोविड-19 के टीकाकरण महाभियान का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर शुभारंभ के साथ ही जिले में टीकाकरण का शुभारंभ आज शनिवार को हुआ। जिले में जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी में प्रथम चरण में टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सामान्य चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जिले में शुभारंभ किया। जिले के सामान्य चिकित्सालय में पहला टीका सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना को एवं इसके बाद पीएमओ डाॅ. बीएल मीना को लगाया गया। इसी प्रकार गंगापुर में पहला टीका पीएमओ डाॅ. दिनेश गुप्ता को तथा बजरिया पीएचसी में विनोद कुमार को लगाया गया।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन एवं जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान ने जिला अस्पताल में उपस्थित रहकर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया तथा कार्मिकों एवं टीका लगवाने वाले लाभार्थियों का हौंसला बढ़ाया। वहीं कोविड-19 के टीकाकरण शुभारंभ से प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण शुरू होने से हेल्र्थ वर्कर्स एवं आमजन में उत्साह दिखाई दिया।

Vaccination of covid-19 started in Sawai Madhopur
जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना, पीएमओ डाॅ. बीएल मीना, आरसीएचओ डाॅ. कमलेश शर्मा, डब्ल्यूएचओ के राजेश जैन, सुधीन्द्र शर्मा, डीएम एंड एनओ नवल किशोर, डाॅ. एसएन अग्रवाल, डाॅ. अंजनी मथुरिया सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे। टीकाकरण केन्द्र पर लाभार्थियों का पहचान सत्यापन, तापमान मापन, ओटीपी से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वैक्सीनेशन रूम में वैक्सीन लगाने, बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके बाद तीस मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा गया। यहां एईएफआई टीम भी उपस्थित थी। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की 8990 डोज आ चुकी है। जिन्हे टीका लगाया गया है, उनको दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस शनिवार को टीकाकरण के लिए 274 का पंजीयन किया गया था। सीएमएचओ ने बताया कि सभी के पास एसएमएस से संदेश पहुंचने के साथ सभी प्रक्रिया कोविन एप के माध्यम से की गई।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला चिकित्सालय में टीकाकरण का शुभारंभ करने के बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया में पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने प्रक्रिया को जांचा तथा लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान भी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर:- चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार …

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार

NDA से ओम बिरला होंगे लोकसभा स्पीकर पद के उम्मीदवार       NDA से …

स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने पर राहुल गांधी क्या बोले

नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष स्पीकर पद …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version