Saturday , 6 July 2024
Breaking News

एडीएम एवं एएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना किया स्थगित

खण्डार उपखण्ड क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव में चारागाह व सिवायचक और आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर तहसील मे धरने पर बैठे ग्रामीणों ने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरज सिंह नेगी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत के आश्वासन पर धरने को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया।
तहसीलदार देवीसिंह ने बताया कि एडीएम कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खण्डार आए थे। अतिरिक्त विकास अधिकारी काशीराम जाट ने तहसील परिसर में धरने पर बैठे लोगों के बारे में बताया। इस पर एडीएम नें धरने पर बैठे लोगो में से 5 लोगों को बुलाकर पूरी समस्या को जानकर अतिक्रमण को हटाने की बात कही। लेकिन धरने पर बैैठे ग्रामीणों ने एडीएम को धरने पर आकर ही सारी बात कहने के लिए कहा। ग्रामीणों के आग्रह पर एडीएम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।

Villagers postpone protest after assurance from ADM and ASP Sawai Madhopur
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि ग्रामीणों की पीड़ा को प्रशासन समझ रहा है। अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया गया है। विधिक प्रक्रिया के तहत अतिक्रमियों को नोटिस दिया गया है। अतिक्रमण को 22 जनवरी के बाद हटा दिया जाएगा।
इस पर ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मे भी प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने को वादा किया। लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं हटाए गए। इस पर एडीएम के लिखित में आश्वासन देने का वादा करने की बात पर ग्रामीणों ने विश्वास जताते हुए धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।
किसानों ने कहा कि कार्यवाही नहीं होने पर 1 फरवरी से दोबारा धरना देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, तहसीलदार देवीसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी काशीराम जाट, सहायक विकास अधिकारी रामबाबू महावर, थानाधिकारी दिग्विजयं सिंह, सहायक अभियंता राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद थे।

इनका कहना है –
ग्रामीण जायज मांग पर धरने पर बैठे थे। उनकी बात को सुनकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पर ही ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया है। प्रशासन अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगा। ग्रामीणों की भूमि के अलावा जो सरकारी भूमि है वहां पर सरकारी भवनों का निर्माण किया जाएगा।
सूरज सिंह नेगी (एडीएम सवाई माधोपुर)

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version