परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा आयोजन
चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों की आमुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित
सवाई माधोपुर: परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को पुरूष नसबंदी पखवाड़ा संबंधी आमुखीकरण कार्यशाला का आयोेजन किया गया। कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को संबोधित करते हुए पखवाड़ा संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि राज्य में परिवार कल्याण सेवाओं में आपेक्षित प्रगति तथा उच्च प्रजनन दर 2.0 प्राप्त करने के पश्चात भी अभी भी महिलाएं परिवार नियोजन की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से उठाती हैं।
परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने और नसबंदी के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों के क्रम में प्रत्येक वर्ष पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इस वर्ष भी वृहद प्रचार प्रसार के साथ परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने, समाज में जागरूकता लाने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर पुरूष लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाओं को प्रदान किया जाना है।
पखवाडे के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पखवाडे का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में 21 नवंबर से 27 नवंबर तक मोबिलाइजेशन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, वहीं 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
पखवाडे में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियां स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा अवधारणा पर आधारित होंगी। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, जिला समन्वयक यूएनएफपीए आदित्य तोमर, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित व समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।