बामन बड़ौदा गांव में ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ की धुनाई
बामन बड़ौदा गांव में ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ की धुनाई , बामन बड़ौदा स्थित एक मकान में चोरी कर मौके से भाग रहा था बदमाश, नींद से जाग होने पर लोगों ने पकड़ा चोर, वहीं ग्रामीणों ने चोर के हाथ-पैर बांध कर जमकर की मारपीट, इसके बाद ग्रामीणों ने गंगापुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पुलिस के आने पर ग्रामीणों चोर को किया पुलिस के सुपुर्द, बीती रात बामन बड़ौदा गांव की है घटना