सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने शादी करवाने का झां*सा देकर 3 लाख रुपये की धो*खाधड़ी करने का 8 माह से फ*रार आरोपी को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी रमेश चन्द गुर्जर पुत्र माँगीलाल गुर्जर निवासी दशहरा मैदान के पास आलनपुर हाल निवासी मोजीपुरा कैलाशपुरी, रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है।
रवांजना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह ने बताया कि रवांजना डूंगर पुलिस के नेतृत्व में मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी रमेश चन्द गुर्जर पुत्र निवासी दशहरा मैदान के पास आलनपुर हाल निवासी मोजीपुरा कैलाशपुरी रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया गया है। आरोपी को आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय से एक दिन पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर ह*ड़पी गयी राशी बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है।
थानाधिकारी ने बताया कि गत दिनांक 24/04/2024 एक रिपोर्ट परिवादी चरणसिंह पुत्र गिर्राज गुर्जर निवासी मेहमदपुरा रुदावल तहसील बयाना जिला भरतपुर ने एक परिवाद पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ममता गुप्ता के समक्ष उपस्थित होकर पेश किया था। जिसमें परिवादी ने बताया कि मेरे पूर्व से ही रमेश पुत्र मांगीलाल गुर्जर से समाज नाते संबंध पहचान थी। परिवादी व रमेश के बीच में सगाई संबंधी की बातचीत दिनांक 26/03/2024 को हुई थी तथा दिनांक 27/03/2024 को मजदूरी कर रही किसी अनजान लड़की को परिवादी व उसके परिचित राधेश्याम गुर्जर को सगाई करवाने हेतु दिखाकर सगाई करवाने की एवज में आरोपी रमेश गुर्जर द्वारा परिवादी से दो लाख पचास हजार रुपये नगद व पचास हजार रुपये फोन पे से डलवा लिये।
इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया था। जिस पर रवांजना डूंगर थाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में रवांजना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह, सहायक उप निरक्षक बच्चू सिंह, हैड कांस्टेबल मुस्ताक खान, कांस्टेबल बसराम और मनीष शामिल रहे।