सरकारी पैसे और स्कीमों से लोगो को लाभांवित किया जाये: जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी पैसे और सरकारी स्कीमों से अधिक से अधिक पात्र लोगों लाभान्वित किया जाये। उन्होंने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को सरकारी कार्यालयों में छोटी-छोटी सामान्य समस्याओं के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़े, इसके लिये अपने स्तर से समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित किया जाये।
कलेक्टर ने बैठक में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा तथा अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर ओला ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये गये डायरेक्शनों की पालना रिपोर्ट अगली बैठक में आवश्यक रूप से साथ लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागीय कार्यों को गति देते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही नहीं बरते अन्यथा 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की जायेगी। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों में आने वाली सभी डाकों को संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा मार्क कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने अगली बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की समस्याएं और पैंडिंग कार्यों से अवगत करवाने के निर्देश भी दिये।
जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी से विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रवृति संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर अनावश्यक ऑब्जेक्शन नहीं लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में फ्लैगश्पि योजना, जन सूचना पोर्टल, जिले में जन आधारों की संख्या, जन आधार रजिस्ट्रेशन की प्रगति समीक्षा सहित नये जन आधारों के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना की प्रगति समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में बिजली, पानी एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था में संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में सहयोग देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी से पीएम आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिला कलेक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकारी से निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूलने वाले ई-मित्र संचालकों पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये। इसके लिये डीओआईटी के अधिकारी को औचक निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिये।
फिल्ड में जाकर करे औचक निरीक्षण:- जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीओआईटी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास आईसीडीएस, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जिला रसद अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को फिल्ड में जाकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिये।
जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित:- जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत जलयोजनाओं की क्रियान्विति के संबंध में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी से जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने खराब हैण्डपम्पों को सही करवाने के निर्देश जलदाय विभाग के अधिकारी को दिये। बैठक में समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए कार्यो में गति लाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जल योजनाओं में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। ठेकेदार द्वारा आपूर्ति की जाने वाली सामग्री एवं उपयोग में ली रही सामग्री का अधिकारी निरीक्षण करने के दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को भी साथ में रखकर निरीक्षण करवाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, एसीईओ जिला परिषद बाबू लाल बैरवा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास आईसीडीएस ऋचा चतुर्वेदी, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।