नई दिल्ली: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना पर दिए गए बयान को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा में कहा कि बीजेपी अदालत को ध*मकी दे रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को लेकर फ्रॉ*ड कर रही है और ड*रा रही है, धार्मिक यु*द्ध की ध*मकी दे रही है, मिस्टर मोदी बताओ कि कौन कट्टर हो चुका है। सत्ता में आप हैं और आपके लोग कट्टर हो चुके हैं। इतना कट्टर हो चुके हैं कि कोर्ट को ध*मकी दे रहे हैं। मोदी जी अगर आप ध*मकी देने वालों को नहीं रोकेंगे तो देश कमजोर होगा और देश कभी भी माफ नहीं करेगा। आज सत्ता आपके पास है, लेकिन कल नहीं रहेगी।
निशिकांत दुबे ने क्या कहा:
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि देश में धार्मिक यु*द्ध भ*ड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है। अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना है तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं है, इसे बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश में जितने गृह यु*द्ध हो रहे हैं, उसके जिम्मेदार केवल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना साहब हैं।