नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी टेस्ट सिरीज में भारत की करारी हार के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम की हार के कारणों पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि खेल के किसी एक क्षेत्र में सुधार होना चाहिए बल्कि हर क्षेत्र में सुधार की जरूरत है।
उन्होंने संकेत दिया कि अगले पांच महीने में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि अगले पांच महीने की योजना के बारे में अभी से बात करना जल्दबाजी होगी। पांच महीने में बहुत कुछ बदल जाता है, फ़ार्म बदलता है, एटीट्यूड बदल जाता है, लोग बदल जाते हैं। सिरीज के पांचवें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खुद को अलग किए जाने पर गंभीर ने कहा कि उन्होंने सबसे आगे बढ़कर जिम्मेदारी दिखाई।
बल्लेबाजों के प्रद*र्शन को लेकर गंभीर ने कहा कि मैं चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। ड्रेसिंग रूम में खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए मुझे हर एक के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष रहना होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली की संन्यास की अटकलों पर गौतम गंभीर ने कहा ये लोग मंझे हुए खिलाड़ी हैं और उनमें रनों की भूख है। उन्हें फैसला लेना है कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या बेहतर है।