रणथंभौर में अब वाइल्डलाइफ सफारी करना हुआ महंगा
रणथंभौर में अब वाइल्डलाइफ सफारी करना हुआ महंगा, वाइल्डलाइफ सफारी के लिए आज से होगी नई दर लागू, रणथंभौर टाइगर प्रोजेक्ट का नया प्रवेश शुल्क अब भारतीय 140 रुपए प्रति व्यक्ति और विदेश 1070 रुपए प्रति व्यक्ति, छात्र भारतीय 45 रुपए प्रति व्यक्ति किया लागू, पर्यटन अब दस फीसदी हुआ महंगा, भारतीय पर्यटक को जिप्सी से पार्क भ्रमण पर जाने के लिए चुकाने होंगे 1100 रुपए, पहले भारतीय पर्यटक को देने पड़ते थे 1037 रुपए, कैंटर से भ्रमण पर जाने के लिए 676 रुपए चुकाने होंगे, पहले भ्रमण शुल्क 641 रुपए था, जिप्सी से विदेशी पर्यटक को भ्रमण पर जाने के लिए 1847 रुपए की जगह अब 2070 रुपए देने होंगे, वहीं विदेशी पर्यटक को कैंटर से पार्क भ्रमण पर 1451 के स्थान पर 1646 रुपए देने होंगे।