महिला RAS अधिकारी के खिलाफ हनी*ट्रैप का मामला दर्ज
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की एक महिला प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ हनी*ट्रैप का मामला हुआ दर्ज, दौसा जिले के महुआ थाने में दर्ज कराया था मुकदमा, महिला प्रवर्तन अधिकारी ने की थी एक सानिवि के सहायक अभियंता से अपने प्रेमी मित्र इकबाल खान उर्फ कालू करमोदा के साथ मिलकर की लाखों रुपये की मांग, एईएन ने 5 लाख रुपये देने के बाद भी लगातार महिला कर रही थी 15 लाख रुपये की मांग, हनी*ट्रैप मामले में गिर*फ्तार करने पहुंची पुलिस, जिसके बाद 20 मार्च को महिला अधिकारी ने बौंली थाने में दर्ज करवाया दु*ष्कर्म का मामला, बौंली में पदस्थापन के दौरान दोनों अधिकारियों की हुई थी मुलाकात, 2016 बैच की रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी के पद पर भीलवाड़ा में कार्यरत है महिला।