सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर द्वारा राष्ट्रीय पोषाहार पर आंगनवाड़ी केन्द्र जुवाड़ में महिला संगोष्ठी का आयोजन कर कुपोषण से बचाव पर ग्रामीण महिलाओं को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क्र ब्यूरो के नेमीचन्द मीना ने बताया कि आज देश में अधिकतर लोग कुपोषण का शिकार है। जिसमें विशेष रूप से बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं कुपोषण का शिकार बन रही है। उन्होंने कुपोषण से बचाव हेतु महिलाओं को दैनिक भोजन में संतुलित आहार लेने की अपील की साथ ही भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल, दूध व फल इत्यादि का सेवन नियमित करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केन्द्र मुई की ए.एन.एम. धोलीदेवी ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारक शरीर को मिलने वाला पोषण है, क्योंकि शरीर को अच्छे स्वास्थ के लिए संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों और ऊर्जा की आवश्यकता होती है संतुलित आहार में जो आवश्यक तत्व जैसे प्रोटीन, वसा कार्बोहाइड्रेट, विटामिन की कमी के कारण कुपोषण होता है। इसलिए दैनिक भोजन में सभी पदार्थ बराबर लेते रहना चाहिए। उन्होंने कुपोषण के लक्षण और कुपोषण की पहचान पर विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि प्रारम्भिक लक्षणों को पहचान कर यदि समय पर उपचार दिया जाए तो कुपोषण की समस्या को कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच पोषाहार पर मौखिक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोषाहार से संबंधित प्रश्न पूछे गये। सही जवाब देने वाली विजेता महिलाओं को क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त ब्यूरो की ओर से ग्रामीणजन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु खतरा अभी टला नहीं जंग अभी जारी है। वाहन प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी।