नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी विभागों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में कहा कि दिल्ली सरकार राज्य में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी क्रम में दिल्ली सचिवालय में वर्क फ्रॉम होम को लेकर बैठक हुई है।
गोपाल राय के बयान के अनुसार बैठक में तय हुआ कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले आपातकाल विभागों को छोड़कर सभी विभागों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम लागू किया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों और ऑफिसों से भी अपने यहां 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम लागू करने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने ऑफिस के समय में बदलाव और कर्मचारियों के ऑफिस आने-जाने की सुविधा के लिए शटल बस सेवा का इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया है।
सर्दियों के मौसम के दौरान अब दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर हर दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार बुधवार को शाम चार बजे सबसे प्रदूषित हवा बवाना क्षेत्र में रही। बवाना में शाम को चार बजे एक्यूआई 459 दर्ज किया गया है। यह हवा में प्रदूषण की गंभीर श्रेणी मानी जाती है। बवाना के अलावा दिल्ली के कई और इलाकों में भी एक्यूआई 400 से 500 के बीच में ही दर्ज किया गया है।