जिले सहित राजस्थान भर में 22 जुलाई से शुरू हो रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला आईईसी समन्यक ने बताया कि अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा रूबेला का टीका लगाया जाएगा। बच्चों को यह टीका आंगनवाडियों व स्कूलों में लगाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्प संख्यक मामलात विभाग का भी सहयोग रहेगा। इसके लिए निजी व सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों व अभियान के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेश चन्द जैन, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ. राजेश जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, डाॅ. कविता नंदवानी ने स्कूलों के प्रतिनिधियों को अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डीपीएम सुधीन्द्र शर्मा ने बताया कि यह टीका नया नहीं है चिकित्सा विभाग पहले से ही अपने टीकाकरण कार्यक्रम में इसे शामिल कर बच्चों को लगा रहा है बस इस टीके में एक और बीमारी रूबेला से बचाने का टीका भी शामिल कर दिया गया है। विभाग द्वारा अब तक सिर्फ मीजल्स का ही टीका लगाया जा रहा था पर अब एमआर कैम्पेन के अंतर्गत मीजल्स के साथ रूबेला का टीका भी लगाया जाएगा। इसे अब राजस्थान प्रदेश में अभियान मोड पर चलाया जाएगा। टीका सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, मदरसों, आंगनवाडियों, प्लेस्कूल, दिव्यांग, आर्मी, पुलिस स्कूलों व आउटरीच सत्रों में मोबाइल टीमों के माध्यम से ईंट भट्टों, कंस्ट्रक्षन साइट व घुमंतु परिवारों के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इस अभियान में पोलियो अभियान की तरह घर घर जाकर डोज नहीं दी जाएगी।
कार्यशाला में आए स्कूल प्रतिनिधियों को बताया गया कि स्कूल प्रशासन व अध्यापकों द्वारा पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में बच्चों के अभिभावकों को अभियान के बारे में जानकारी दी जाए व टीकाकरण को लेकर उनकी शंकाओं व भ्रांतियों को भी दूर किया जाए, उन्हें बताया जाए कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किन किन बीमारियों से बचाता है। व अभिभावकों को टीकाकरण के पूर्व सूचना दी जाए। स्कूल में सफल संचालन के लिए स्कूल स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए। टीकाकरण के समय यदि अभिभावक अपने बच्चे के साथ में आना चाहे तो उन्हें आने दिया जाए।
कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधान व नोडल अधिकारी, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, एएसओ रामकरण व डीईओ हरीश कुमावत मौजूद रहे।