सीबीएसई वेस्ट जोन छात्र–छात्रा स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता सत्र 2022–2023 का आयोजन सीबीएसई दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर 2022 से 3 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई। यशस्वी के कोच दिनेश कुमार कुमावत ने बताया की जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, दमन दीव, दादर नगर हवेली के तीरंदाजी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान के प्रिंस एकेडमी सीकर की 12वीं कक्षा की छात्रा युवा तीरंदाज यशस्वी नाथावत ने 17 वर्षीय कंपाउंड वर्ग की महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
यशस्वी आगामी दिनों में अयोजित होने वाली सीबीएसई नेशनल में राजस्थान का नेतृत्व करेंगी। यशस्वी ने प्रिंस अकेडमी सीकर व अपने गृह जिला सवाई माधोपुर का नाम रोशन किया। यशस्वी सीएसटी स्पोर्ट्स फाऊंडेशन के डायरेक्टर व कोच दिनेश कुमार कुमावत के निर्देशन में सीएसटी आर्चरी अकेडमी में कोचिंग ले रही हैं। यशस्वी की इस सफलता के लिए प्रिंस एकेडमी के डायरेक्टर व परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी। यशस्वी की सफ़लता से खेल प्रेमियों में व क्षेत्र में खुशी की लहर है।