जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्लाह ने गुरुवार को बताया कि उमर अब्दुल्लाह को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। फारुख अब्दुल्लाह ने मुख्यमंत्री चुनने और गठबंधन में शामिल दलों के साथ बैठक करने को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कल बैठक होगी। सीएम पद को लेकर भी जल्द ही दावेदारी पेश होगी। वहीं उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक हुई है।
मैं दिल की गहराई से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और एक मौका दिया कि मैं राजभवन जाकर हुकूमत बनाने का दावा पेश करूं। कांग्रेस से बातचीत चल रही है ताकि उनका समर्थन मिले। उन्होंने कहा कि 4 निर्दलीय विधायकों ने भी हमें अपना समर्थन दिया है। दस साल बाद हुए जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने जीत दर्ज की है।
जम्मू कश्मीर में किसे कितनी सीटें मिलीं?
जम्मू कश्मीर में हाल ही में 8 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आ चुके है। जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी को 3, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) को 1, जम्मू और कश्मीर पीपुल कॉन्फ़्रेंस (जेपीसी) को 1, आम आदमी पार्टी को 1 और निर्दलीय को 7 सीटें मिली है।
दस साल पहले हुए चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था। इसके बाद पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। इसमें महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनीं, लेकिन ये सरकार पांच साल भी पूरे नहीं कर पाई। इसके बाद पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया गया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।