जयपुर: जयपुर में बेरोजगारी और न*शे के वि*रोध में सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने ला*ठीचार्ज भी किया। इससे पहले प्र*दर्शन में शहीद स्मारक पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे थे। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राजस्थान और देश में जिस प्रकार युवाओं को ठ*गा जा रहा है। नौकरी के नाम पर न*शा दिया जा रहा है।
यूथ कांग्रेस इसके वि*रोध में नौकरी दो-न*शा नहीं अभियान पूरे देश में चला रही है। आज शनिवार को जयपुर में भी सुबह 11 बजे ध*रना-प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। इसके बाद वे सीएम आवास की ओर जा रहे थे। शहीद स्मारक पर प्रद*र्शन में ला*ठीचार्ज में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश सैनी की पसलियों में चोट आई है। उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ला*ठीचार्ज में घायल हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उठाकर ले गई है।