जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक होटल में दिल्ली की युवती रे*प करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपी दोस्त घूमाने के बहाने उसे जयपुर लेकर आया था। वि*रोध करने पर आरोपी दोस्त ने मंदिर में झूठी शादी भी की। शादी का झां*सा देकर एक महीने तक दे*हशो*षण करता रहा।
इसके बाद पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ सिंधीकैम्प पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच सिंधीकैम्प के एसएचओ करन सिंह कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी 28 वर्षीय एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।जिसमें बताया गया है कि युवती खाटूश्यामजी की भक्त होने के कारण दर्शन करने के लिए सीकर आया करती थी। दिल्ली में ही पड़ोस में रहने वाला आरोपी भी खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आता था।
दर्शन करने आने जाने के दौरान उसकी बातचीत आरोपी दोस्त से होना शुरू हो गई। जिसके बाद दोस्ती होने पर दोनों साथ मिलकर मंदिर दर्शन करने आने जाने लगे। युवती ने आरोप लगाया है कि गत जुलाई-2024 में आरोपी दोस्त ने जयपुर घुमाने की बात कही। इस दौरान जयपुर घूमने आने पर सिंधीकैम्प स्थित एक होटल में ठहरे। युवती ने आरोप लगाया है कि होटल में अकेला पाकर आरोपी ने जबरदस्ती की। वि*रोध करने पर शादी करने का वादा कर दु*ष्कर्म किया। विश्वास दिलाने के लिए मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर झूठी शादी भी कर ली।
परिजनों से बातचीत कर शादी करने का झां*सा देकर करीब एक महीने तक दे*हशो*षण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। उसके घरवालों ने गा*ली-ग*लौच कर ध*मकाया। दिल्ली के पुलिस स्टेशन में शिकायत देने पर जीरो नंबर एफआईआर काटकर मामला जयपुर के सिंधीकैम्प थाने भेजा गया है। ऐसे में सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।