लालसोट में बड़ा हा*दसा, बोरवेल में गिरा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दौसा: लालसोट में बड़ा हा*दसा, बोरवेल के पास मिट्टी ढहने से दबा एक युवक, खेत पर काम करते समय हुआ हा*दसा, युवक हेमराज गुर्जर की उम्र बताई जा रही करीब 45, करीब 30 फीट मिट्टी के नीचे दबा युवक, सूचना मिलने पर सरपंच रामकिशन दी पहुंचे मौके पर, जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी की खुदाई का काम करवाया शुरू, मंडावरी थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर, दौसा जिले के मंडावरी क्षेत्र के टोडा ठेकला गांव की है घटना।