Saturday , 30 November 2024

पेड़ के नीचे पढ़ने वाला सवाई माधोपुर का एक बालक – पहुंचा केरला में मुख्य सचिव की कुर्सी तक

हाल ही में केरला में चार आई.ए.एस. अफसरों को मुख्य सचिव की रैंक पर प्रमोट किया गया है। इनमें से एक नाम टीकाराम मीना है और इसमें गर्व की बात यह है कि ये सवाई माधोपुर की बौंली तहसील स्थित छोटे से गांव पुरा जालोन्दा से हैं।

Teeka Ram Meena IAS chief secretary Kerala Sawai Madhopur

इनका जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा क्योंकि 6 बहन-भाईयों में सबसे छोटे टीकाराम मीना उस गरीब परिवार से है जहां किस्मत से सिर्फ उन्हें और बड़े भाई को ही पढ़ने का मौका मिला। लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था। प्राइमरी स्कूल में मात्र एक टीचर के सहारे ही पढ़ाई होती थी और मिडिल स्कूल में पढ़ाई के लिये 10 किलोमीटर की दूरी तय कर के जाना पड़ता था। उनकी यह मेहनत तब रंग लाई जब 1988 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में एसटी कैटेगिरी में प्रथम स्थान पर उनका चयन हुआ।

खास बात यह है कि कोल्लम में अस्सिटेंट कलेक्टर के पद से लेकर केरल के मुख्य सचिव रैंक तक पहुंचने के बावजूद वो अपनी जन्म भूमि से कभी अलग नहीं हुए और उनका कहना है कि सवाई माधोपुर मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं यहा आता रहता हूं। जो कुछ भी मुझसे बन पड़ता है मैं यहा के लिए हमेशा करने को तैयार रहता हूं। दूरी कितनी भी हो लेकिन माधोपुर मेरे दिल से दूर नहीं है।
क्योंकि टीकाराम मीना एक किसान परिवार से हैं इसिलिए उनका कहना है कि मैं सबसे ज्यादा चिंतित किसानों के लिये रहता हूं और बहुत सी ऐसी स्कीमें है जिन्हें में राजस्थान में लागू होते हुए भी देखना चाहता हूं। जैसे कि परम्परागत खेती को बढ़ावा देना, किसानों का ऋण माफ करना और कृषि व्यवस्था को सुधारना। इस संबंध में केरल में किसानों की ऋण माफी योजनाओं को राजस्थान में लागू करवाने के संबंध में मेरी बात राजस्थान के कुछ मंत्रियों से भी हुई है और रिटायरमेन्ट के बाद मैं अपना ध्यान किसानों की स्थिति सुधारने में ही लगाना चाहता हूं।

हालांकि यह रूतबा और नाम हासिल करने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है लेकिन वो इस सफलता के पीछे मेहनत के साथ-साथ अपनी मातृ भूमि के लोगों और केरल की जनता के आशीर्वाद को भी बताते है। उनका कहना है कि उनके लिए यह बहुत खुशी की बात है कि एक पेड़ के नीचे पढ़ने वाला बालक आज केरला में मुख्य फैसले लेने के पद तक पहुंचा है।

जीवन परिचय: टीकाराम मीना का जन्म 1 मार्च 1962 को पुरा जोलन्दा में जयराम मीना के घर पर हुआ। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के राजकीय विद्यालय में ग्रहण की। मिडिल की पढ़ाई खिरनी से करने के बाद मीना उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर से पढ़े। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन सवाई माधोपुर राजकीय महाविद्यालय से और पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से की। वर्तमान में मीना केरल सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं और केरल कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चान्सलर के पद पर भी कार्यरत हैं।

About VT Desk

Check Also

Aadhaar verification will stop dummy candidates in rajasthan

डमी कैंडिडेट पर लगेगी आधार सत्यापन से लगाम

जयपुर: राजस्थान लोकसेवा आयोग को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग से भी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक …

Center govt approved two tourism schemes for Jaipur

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयास लाये रंग

जयपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात …

fire broke out during mashaal juloos in khandwa MP

जुलूस के दौरान भ*ड़की आग, 30 लोग झुलसे!

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक जुलूस के दौरान आग भ*ड़कने से 30 …

Bill childrens use of social media approved australia

बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रति*बंध लगाने वाला बिल मंजूर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए …

Statement of Moinuddin Chishti's descendant comes out on Ajmer Sharif Dargah case

अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर मोइनुद्दीन चिश्ती के वंशज का बयान आया सामने

अजमेर: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के लिए स्वीकार …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !