शहर सवाई माधोपुर में स्थित पुलिस चौकी के पीछे गंदगी और बदबू की वजह से खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही आवारा जानवरों का भी जमघट लगा रहता है। वहीं सिटी बस स्टैंड होने की वजह से यात्रियों एवं राहगीरों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। ऐसे में गंदगी और बदबू की वजह से कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार इस बारे में कई बार नगर परिषद के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन हालात जस के तस है।
वहीं स्थानीय निवासी अनवर ने बताया कि गंदगी की वजह से यहां हमेशा बदबू का आलम बना रहता है, और उपर से इन आवारा जानवरों की वजह से यहां खड़े होना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ लोग अपना कुछ सामान थेले या थेली में लटकार इस रास्ते से निकलते हैं तो पीछे से यह जानवर थेली समेत समान को छीन कर ले जाते हैं या फिर रोड पर गिरा देते हैं।
इसकी वजह से राहगीरों को यहां पर काफी संभलकर चलना पड़ता है।
ऐसे में स्थानीय निवासियों की मांग हैं कि पुलिस चौकी के पीछे स्थित गंदगी को साफ कराया जाए ताकि गंदगी की वजह से आवारा जानवरों का लगने वाला जमघट भी खत्म हो जाए और गंदगी एवं बदबू भी नहीं रहे।