जनरल पोस्ट आॅफिस के पास स्थित सब्जीमंडी चौराहे पर यात्रियों, राहगीरों एवं आमजन के लिए लगाए गया पानी का नल सफाई के अभाव में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है।
एक तरफ स्वच्छता के नाम पर लाखों करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आमजन और राहगीरों की सुविधा के लिए लगाए गए पानी के नल को पाइप से जोड़ कर जमीन पर डाल दिया गया है। जमीन पर पड़े पानी के नल की वजह से चारों तरफ गंदगी के आलम के साथ-साथ आवारा जानवर भी वहीं घूमते फिरते रहते है। जिसकी वजह से आम नागरिकों को पानी पीने और पानी भरने में असहज महसूस होता है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार इस बारे में कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक जमीन पर पडे़ नल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि अगर इस नल को एक सीमेंट का पिलर बनाकर ऊपर की और लगाया जाता तो आवारा जानवरों की पहुंच से भी उपर रहता और राहगीरों, यात्रियों एवं आमजन को पानी पीने और भरने में असहज महसूस नहीं होगा।