देवपुरा गांव के इटावा में रहने वाली पचास वर्षीय प्रेम देवी के कमर व जांघ के जोड की हड्डी गल गई। जिसका भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत बिना खर्च के आॅपरेशन हुआ।
अस्पताल में मौजूद प्रेम देवी के जेठ मदन लाल ने बताया कि प्रेम को पिछले कुछ दिनों से कमर और पैरों में दर्द था जो कि दिन-ब-दिन बढता ही जा रहा था। पर दस दिन पहले प्रेम के कमर के जोड में असहनीय दर्द होने लगा और पैर ने काम करना बंद कर दिया। प्रेम का पति जयपुर में रह कर मजदूरी करता है ऐसे में इतनी सी तनख्वाह में परिवार को पालने के साथ साथ इलाज करवाना संभव नहीं था और उनके चारों बेटों को भी उनसे कोई वास्ता नहीं है। एक दिन वह मोटरसाइकिल पर बैठाते ही अचानक गिर पड़ी। परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डाॅक्टर ने बताया कि प्रेम की कमर व जांघ के जोड़ की हड्डी गल गई है जिसका तुरंत आॅपरेशन करना होगा। आॅपरेशन के नाम से परिवार के सभी लोग सकते में आ गए पर अस्पताल में मौजूद डाॅक्टर बी.एल. मीना व भामाशाह स्वास्थ्य मार्गदर्शक ने हमें बताया कि प्रेम का इलाज भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत बिना किसी खर्च के हो सकता है। योजना के बारे में पता चलते ही हम सभी ने राहत की सांस ली। मार्गदर्शक ने हमें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता बताई वो सभी हमारे पास थे। हमने सारी कागजी कार्यवाही पूरी की और तुरंत ही प्रेम का आॅपरेशन कर जोड़ की सर्जरी की गई।
परिवार ने जताया योजना का आभार:
प्रेम और उसके परिवार जनों ने योजना का आभार जताते हुए कहा कि अगर इस योजना का सहारा नहीं मिलता तो हम इलाज नहीं करवा पाते। परिवारजन योजना और विभाग का धन्यवाद देते नहीें थक रहे। उनका कहना है कि योजना के बदौलत प्रेम देवी को नया जीवन मिला है अब वो फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है।
Check Also
हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा
जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …
चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा
चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …
मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री
सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …
सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा
सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …
बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा
बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा …