जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा के दिशा निर्देशन में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा मोईनी फाउण्डेशन के तत्वाधान में चल रहे प्रोजेक्ट उत्कर्ष में कक्षा 10 के 6 सितम्बर से शुरू हो चुके ऑनलाइन /ऑफलाइन बैंच मार्क टेस्ट रिपोर्ट का अवलोकन किया।
प्रोजेक्ट उत्कर्ष के जिला समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के 88 सरकारी विद्यालयों में कक्षा 10 के ऑनलाइन व ऑफलाइनटेस्ट 6 सितम्बर से शुरू हो चुके हैं जो कि 9 सितम्बर तक चलेंगे। इसकी आॅनलाइन माॅनिटरिंग जिला कलेक्टर कार्यालय एवं शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। इस सन्दर्भ में आज जिला कलेक्टर ने अपने कार्यालय से लैपटाॅप पर टेस्ट करवाने वाले सभी 88 विद्यालयों की रिपोर्ट देखी।
प्रोजेक्ट के सहायक प्रबंधक सुनील शर्मा एवं रमसा कार्यक्रम अधिकारी रघुवर दयाल मथुरिया द्वारा उन्हें विद्यालयवार टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया गया कि 88 विद्यालयों में से 70 से अधिक विद्यालयों के लगभग 2 हजार 300 से अधिक विद्यार्थी आॅनलाइन व आॅफलाइन टेस्ट कम्प्यूटर पर दे चुके हैं। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कई विद्यालयों की टेस्ट में भागीदारी की प्रशंसा करते हए कहा कि यह ऑनलाइन /ऑफलाइन टेस्ट ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक नवीन अनुभव होगा तथा टेस्ट के माध्यम से वहां के संस्थाप्रधान एवं शिक्षकों को विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने में सहायता मिल सकेगी। उन्होंने टेस्ट में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सभी विद्यालयों की प्रशंसा की तो कुछ विद्यालयों द्वारा टेस्ट में कम भागीदारी दिखाने पर चिंता जाहिर की तो उन्हें बताया गया कि कई विद्यालयों द्वारा टेस्ट करवा दिया गया है किन्तु इंटरनेट की समस्या के चलते वे रिपोर्ट नहीं भेज पा रहे हैं।
प्रोजेक्ट प्रबंधक भूपेन्द्र शर्मा के अनुसार जिला कलेक्टर ने 9 सितम्बर तक 88 विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को टेस्ट करवाने का लक्ष्य दिया है। टेस्ट की समाप्ति पर एक विद्यालयवार रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जायेगी।
Check Also
सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा
सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …
चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना
चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात …
हीटवेव प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला …
वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि
सवाई माधोपुर: देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. …
आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग
आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग सवाई माधोपुर: सवाई …