स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में सवाई माधोपुर जिले को पहले 50 शहरों में शामिल करवाने के लिए इन दिनों जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा पैदल भ्रमण कर सफाई कार्यो का निरीक्षण कर रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह में तीन बार पैदल भ्रमण कर जिला कलेक्टर ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। तीन बार में उन्होंने 26 किलोमीटर पैदल भ्रमण कर जिले वासियों को तथास्वच्छता से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को निरन्तर सफाई के लिए जागरूक किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छता के लिए संकल्प से ही हम गंदगी को हरा सकेंगे। इसमें सफाई से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही आमजन को भी इसमें सहभागिता करनी होगी।
जिला मुख्यालय में दो बार स्वच्छता के लिए 12 और 5 किलोमीटर पैदल भ्रमण करने की श्रृंखला में जिला कलेक्टर ने मंगलवार को तीसरी बार में गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 9 किलोमीटर पैदल भ्रमण कर सफाई कार्यो का निरीक्षण किया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग में जहां-जहां गन्दगी दिखाई दी उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसकी सफाई करने के निर्देष दिए। भ्रमण के दौरान सफाई से जुड़ें अधिकारियों और कर्मचारियों में सतर्कता और चुस्ती दिखाई दी। वहीं गंदगी मिलने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर व्यवस्था को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य मार्गों तथा बाजारों और काॅलोनियों से होते हुए जिला कलेक्टर राजकीय चिकित्सालय भी पहुंचे और वहा सफाई कार्यो के लिये निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने कृषि उपज मण्ड़ी तथा दशहरा मैदान के आस पास के इलाकों में सफाई कार्यो का जायजा लिया।
साथ ही स्वच्छता दूत भी पैदल भ्रमण के दौरान सफाई के प्रति जागरूकता का आकर्षण रहे। जिला कलेक्टर को पैदल चलकर सफाई कार्यो के निरीक्षण करते देख आम नागरिक भी उत्साहित दिखे। भ्रमण के दौरान नगर परिषद गंगापुर सिटी सभापति संगीता बोहरा तथा आयुक्त जितेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।