जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल सहित पांच पीएचसी पर निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविरों का आयोजन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जाना था लेकिन ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ देंने के लिए अब शिविरों का आयोजन एक मई 2017 तक होगा। शिविर में आने वाले लोगों को विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट के द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
फिजियोथेरेपी शिविर को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया था। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया था कि जिले में कुल 7 चिकित्सा संस्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में रोगियों को असंक्रामक बीमारियों तथा डायबिटीज,हदय रोग,पक्षाघात, तनाव से होने वाली जटिलताओं में कमी लाने के लिए परामर्श, गर्दन, कमर, जोडों, कोहनी, घुटनों, ऐडी, मांसपेशियों, पुरानी चोट का दर्द, रीढ़ की हड्डी के छल्लों का खिसकना, फ्रेक्चर के बाद जोड़ों की जकड़न, अस्थि रोगों के बाद के विकार, कंधे का जाम होना, मुंह का टेढ़ापन, साइटिका,रिंगण बायद्ध, सुन्नपन, बच्चों का समय पर विकास न होना, वृद्धावस्था की बीमारियां, पार्किसोनिज्म, चिकनगुनिया के बाद जोडों का दर्द आदि बीमारियों से संबंधित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।