शनिवार को हुए बनास हादसे में मृत 33 यात्रियों कीआत्मा की शांति एंव घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हिन्दुस्तान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंधी के नेतृत्व में आज रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
इस दौरान जितेन्द्र सिंधी ने कहा कि इस दुर्घटना का से समस्त प्रदेशवासी सदमें में हैं। उन्होंने सरकार द्वारा की गई घोषणा स्वरूप सहायता राशि को आटे में नमक की तरह बताया और कहा कि मृत लोगों के परिवारजन को 10-10लाख तथा घायलों को 5-5लाख रुपए के मुआवजे के लिये हमारा संगठन मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा तथा अतिशीघ्र मुआवजा दिलाने की माँग करेगा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश प्रवक्ता निर्मल सैन, जिला प्रभारी रामराज बारवाल, जिला संयोजक मुकेश योगी, जिला चैयरमैन महेंद्र चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष गजेन्द्र राणावत, जिला संगठन मंत्री सोहनलाल शर्मा, तेजा सिंधी, जीतू गुर्जर,
बंटी साहू, गोविंदा, पवन जाट, जैकी, गोविंद, जयप्रकाश, सोनू, राजेन्द्र सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।