तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वावधान में बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडार मे किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा और नागाराम मीणा ने बालिकाओ के संरक्षण के लिए सरकार एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दी।
पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा ने पी.सी.पी.एण्ड.डी.टी. कन्या भ्रुण हत्या व बाल विवाह रोकथाम व राष्ट्रीय लोक अदालत कि जानकारी दी
पीएलवी आलोक कुमार नाथ ने भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. भरत लाल ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं कि जानकारी दी।
प्रधानाचार्या सुजाता शर्मा ने बालिकाओं को बालिका होने गर्व महसूस करने एवं उच्च पदों पर सेवा देने हेतू प्रेरित किया।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित कई बालिकाएं उपस्थित रहीं।