सवाई माधोपुर, टोंक एवं करौली जिलों के पर्यटन स्थलों पर अब जल्द ही गाइड नियुक्त किए जाएंगे, जो पर्यटकों को संबंधित पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी दे सकेंगे। तीनों जिले में लगभग 100 गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटन गाइड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 25 मई तक आवेदन पत्र मांगे है।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद चयनित गाइडों को स्थानीय स्तर के परिचय पत्र जारी किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया है कि दोनों जिले में वर्तमान में कम गाइड होने से पर्यटकों को पर्यटन स्थल के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाती है।
इसी को देखते हुए अब विभाग नए गाइडों का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। इससे यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को इन केन्द्रों की जानकारी मिल सकेगी। गाइड होने के बाद पर्यटन केन्द्रों पर पर्यटक भी बढ़ेंगे। सवाई माधोपुर जिले में काफी पर्यटन स्थल है।
अभी तक इनका प्रचार-प्रसार व्यापक तरीके से नहीं होने से यहां पर विदेशी पर्यटकों की संख्या कम रहती है। गाइड प्रशिक्षण होने के बाद नए गाईडों को भी कार्य मिल सकेगा एवं पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन https://www.tourism.rajasthan.