झालावाड़: देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा कंज्यूमर केयर अभियान भी चलाया हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य व्यापारियों को उपभोक्ताओं के व्यापक हित में सही माप तौल करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही उपभोक्ताओं को उनके मूल अधिकारों के बारे में सूचित किये जाने तथा उपभोक्ता शिक्षा का प्रसार करना है। यह अभियान 31 अगस्त तक नियमित रूप से चलाया जाएगा।
राखी के त्योहार को देखते हुए मिठाइयों की खपत बढ़ने के साथ-साथ मिलावट बढ़ने की आशंका के कारण खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई करते हुए झालरापाटन स्थित एक मिठाई विक्रेता के यहां से 105 किलो खराब और बदबूदार मिठाई को जब्त किया है। इसके साथ ही मिठाई को मौके पर नष्ट कराया है। प्रतिष्ठान से मिठाई के दो सैंपल भी लिए गए है। टीम ने चोहमेला स्थित एक किराना प्रतिष्ठान पर कार्रवाई करते हुए 21 लीटर अवधिपार नारियल का तेल पकड़ा है, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया है।
प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान नारियल तेल का नमूना लिया। साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों से बेसन, रिफाइंड सोयाबीन तेल, गुलाब जामुन मिक्स, मावा, नुक्ती, मिल्क केक व मावा बर्फी के कुल 8 नमूने लिए है। सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान ने बताया कि सैंपलों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाया जा रहा है, जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी।