Thursday , 12 September 2024
Breaking News

राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 आईएएस अफसरों के किए तबादले

जयपुर: भजनलाल सरकार ने राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिनमें 96 अधिकारियों का तबादला किया है। वहीं एपीओ चल रहे 10 आईएएस को भी पोस्टिंग दी गई है। सभी को उद्योग विभाग में ही विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है। वहीं, वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है।

 

 

108 IAS officers transferred in Rajasthan

 

 

अरोड़ा कांग्रेस राज के दौरान भी वित्त विभाग के एसीएस रहे। जबकि आनंद कुमार साल 2022 से एक ही विभाग में हैं। नए फेरबदल में जयपुर और बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी तबादला किया गया है। वहीं, जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टरों का तबादला किया गया हैं।

 

 

टीना डाबी और उनके पति गवांडे फिर कलेक्टर:

प्रशासनिक फेरबदल में बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को खेल विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। वहीं, आरूषि अजय मलिक की जगह रश्मि गुप्ता को जयपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है। आईएएस की तबादला सूची में आईएएस टीना डाबी और उनके पति को कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

 

 

टीना डाबी का तबादला ईजीएस आयुक्त से बाड़मेर कलेक्टर के पद पर किया है। वहीं, डाबी के पति प्रदीप गवांडे को उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर से जालोर कलेक्टर लगाया गया है। जयपुर कलेक्टर लगाए गए जितेंद्र सोनी को दूदू और जयपुर ग्रामीण कलेक्टर का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं, उदयपुर टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर और बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

 

पिछले 5 साल से अखिल अरोड़ा एक ही विभाग में:

बड़े प्रशासनिक फेरबदल में वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है। वित्त विभाग में एसीएस अखिल अरोड़ा लंबे समय से वित्त विभाग की कमान संभाले हुए हैं। अरोड़ा 31 अक्टूबर 2020 से वित्त विभाग में हैं, कांग्रेस राज के दौरान उन्हें 2020 में प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली थी।

 

 

साल 2022 में वे प्रमोशन के बाद एसीएस बन गए थे, लेकिन उनका विभाग बरकरार रहा। वहीं, आनंद कुमार 28 अक्टूबर 2022 से गृह विभाग में हैं, उन्हें कांग्रेस राज में गृह विभाग के प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग मिली थी। बाद में वे प्रमोशन के बाद एसीएस बन गए, लेकिन उनका कहीं तबादला नहीं हुआ।

 

 

गहलोत सरकार में सीएमओ में सचिव रहीं आरती डोगरा होंगी डिस्कॉम्स चेयरमैन:

तीनों बिजली कंपनियों के चेयरमैन पद से भानु प्रकाश एटुरू का तबादला जनजााति विकास विभाग टीएडी के सचिव के पद पर किया है। आरती डोगरा को एटुरू की जगह अब डिस्कॉम्स प्रमुख के पद पर लगाया गया है, उन्हें आईटी विभाग से तबादला करके नई पोस्टिंग दी है। डोगरा गहलोत राज में सीएमओ में रही हैं। वहीं, पशपुालन विभाग के सचिव विकास सीतारामजी भाले का तबादला राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर किया है।

 

एसीएस शुभ्रा सिंह को भेजा रोडवेज में:

स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह का तबादला रोडवेज अध्यक्ष पद पर किया गया है। उन्हें लंबे समय से बदलने की चर्चाएं चल रही थीं। गायत्री ए राठौड़ का पर्यटन विभाग से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। वहीं, भास्कर सावंत पीएचईडी के प्रमुख सचिव पद पर लगाया गया है। समिति शर्मा को पशुपालन विभाग में भेजा गया है। एसीएस श्रेया गुहा को परिवहन से ग्रामीण विकास विभाग में नए पद पर भेजा है।

 

इसी तरह वैभव गालरिया को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव से यूडीएच प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। टी रविकांत को यूडीएच प्रमुख सचिव से खान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव पद पर लगाया है। सेंट्रल ​डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे राजेश यादव को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है।

 

तबादला सूची यहाँ देखें: 

108 IAS Transfer List

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Rajbagh culvert collapse case, 8-10 people rescued in Sawai Madhopur

राजबाग पुलिया टूटने का मामला, 8-10 लोगों का किया रेस्क्यू

राजबाग पुलिया टूटने का मामला, 8-10 लोगों का किया रेस्क्यू         सवाई …

Haryana Elections 2024 Aam Aadmi Party releases sixth list

हरियाणा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की छठी सूची

हरियाणा: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी …

People above 70 years of age will also get the benefit of 'Ayushman Bharat'

70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी मिलेगा ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुज़ुर्गों को ‘आयुष्मान भारत’ …

Rajbagh culvert in the city broke in sawai madhopur

शहर स्थित राजबाग की पुलिया टूटी, सिटी बस बही

सवाई माधोपुर: राजस्थान में इन दिनों कहीं पर तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर …

Heavy dirt found in famous sweet shop in chomu jaipur

प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में मिली भारी गंदगी

जयपुर: राजस्थान में निरंतर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान संचालित किया जा रहा है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !