आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की हुई मौत
आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की हुई मौत, इनमें से मृतक 7 लोग है जयपुर निवासी, 2 शेखावाटी क्षेत्र के और दो अमृतसर पंजाब के है निवासी, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव, एसएमस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 10 घायलों का चल रहा है उपचार, वहीं 17 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दे दी गई छुट्टी, महेश जोशी व अमीन कागजी पहुंचे एसएमस अस्पताल, सीएम अशोक गहलोत और पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी ने भी जताया दुख, जयपुर के आमेर का है मामला।