मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सागर में 11 करोड़ रुपए की कीमत के लगभग 1500 आईफोन की चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर लु*टेरों ने एक ट्रक ड्राइवर को न*शीली चीज खिलाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले में कोताही बरतने वाले एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उइके ने बताया कि आईफोन ले जाने वालों ने दावा किया है कि गत 15 अगस्त को ट्रक के चालक को न*शीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुंह बंद करके लू*ट की वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने कहा कि हम 11 करोड़ रुपये की कीमत के लगभग 1500 आईफोन लू*टे जाने के ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि कर रहे हैं। इन फोनों का निर्माण करने वाली एप्पल ने अब तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है। मैं जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हूं और ट्रक की वीडियोग्राफी का काम चल रहा है।