पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा, चुनाव और त्योहार में नकली नोट चलाने की थी तैयारी
अजमेर जिला पुलिस ने गत मंगलवार को कार्रवाई करते हुए महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 500 रुपए के 34 नकली नोट और एक देशी पिस्तौल बरामद हुई है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में नकली नोटों को विधानसभा चुनाव और त्यौहार में चलने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा अजमेर दक्षिण सीओ रामचंद्र चौधरी के द्वारा किया गया। सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की सफेद कलर की कार में दो युवक एक युवती सहित भारी मात्रा में नकली नोट और हथियार लेकर जनाना अस्पताल की तरफ जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चूनाराम जाट के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस की स्पेशल और अलवर गेट थाना टीम के द्वारा थाने के बार नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। कार में दो युवक और एक महिला सवार थे। जिनसे पूछताछ की गई तो वह पुलिस को देखकर घबरा गए।
जिनकी तलाशी ली गई तो 500-500 के नोट बरामद हुए। जिन्हें अच्छे से चेक किया गया व बैंक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर चेक करवाया तो उक्त तीनों के पास से 500 के 34 नोट नकली और एक देशी पिस्तौल मय मैगजीन बरामद हुई। पूछताछ की तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला नागौर निवासी विजय सांसी पुत्र हस्तीमल सांसी, जिला झुंझुनूं निवासी रविंद्र सिंह पुत्र तेजपाल सिंह सहित अजमेर निवासी वर्षा पुत्री स्वर्गीय कानजी को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के द्वारा की जा रही है। सीओ चौधरी ने बताया कि आरोपी विजय सांसी, रविंद्र सिंह सहित वर्षा से नकली नोट और अवैध देशी पिस्तौल के संबंध में पूछताछ की गई तो नकली नोट मेड़ता निवासी विष्णु नायक व जोधपुर निवासी रामनिवास से प्राप्त करना बताया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में नकली नोटों को विधानसभा चुनाव और आगामी त्यौहार के मौके पर बाजार में चलाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।