जयपुर: राजस्थान सरकार ने 183 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बड़ी तबादला सूची में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। इससे पहले देर रात आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। सीएम के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह का तबादला कर बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर भेजा गया है।
राजेश सिंह को महिला अधिकारिता विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर से राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर पोस्टिंग दी गई है।स्पोट्र्स काउंसिल के सचिव सुनील भाटी का तबादला हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर किया गया है। वहीं, प्रियंका जोधावत को संस्कृत शिक्षा विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है।