जयपुर: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के 2 इंजीनियरों को गत बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया। सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने कूकस जयपुर स्थित जीएसएस पर कार्यरत अधिशासी अभियंता टी. आर. वर्मा और सहायक अभियंता आदर्श माथुर के सस्पैंशन के ऑर्डर जारी किए है।
अधिशासी अभियंता टी. आर. वर्मा ने कूकस स्थित अपने सरकारी क्वार्टर को किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। वहीं सचिव के औचक निरीक्षण के दौरान जीएसएस से सहायक अभियंता आदर्श माथुर गायब मिले। विद्युत प्रसारण निगम के सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने बताया कि कूकस जयपुर में निगम का 220 केवी का जीएसएस है। 25 अगस्त को मैं वहां इंस्पेक्शन के लिए गया था।
उस समय सहायक अभियंता आदर्श माथुर की मौके पर ड्यूटी थी। लेकिन एईएन ड्यूटी से गायब था। पूरा जीएसएस एक टेक्निकल हेल्पर के भरोसे छोड़कर चला गया था। वहीं एक्सईएन टी. आर. वर्मा ने अपना सरकारी क्वार्टर किसी बाहरी व्यक्ति को महीने पर किराए पर दे रखा था। इसकी जांच करवाई गई। इसके बाद दोनों को सस्पेंड किया गया है।