एडीजी क्राइम की 7 जिलों में बड़ी कार्रवाई, असली कोयले में खराब किस्म की मिलावट कर रहे 22 लोग गिरफ्तार
विदेशों से आयात होकर आता था अच्छी क्वालिटी का महंगा कोयला, लेकिन राजस्थान में हो जाती थी हर दिन 500 ट्रकों से 10 करोड़ के कोयले की चोरी ,गैंग चढ़ी राजस्थान पुलिस के हत्थे, डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में हुई कार्रवाई, नरोत्तम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्यारे लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज सैल बीकानेर, यश्वनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेंज सैल अजमेर , गोपाल स्वरुप मेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज सैल उदयपुर, सुभाष शर्मा अति पुलिस अधीक्षक एच.सी.एम.यू बीकानेर, हरिराम कुमावत अति पुलिस अधीक्षक, नेम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू अजमेर टीम के साथ बाडमेर, बीकानेर, जालोर ,जोधपुर ग्रामीण और शहर , पाली जिले में कुल 13 टीमों ने कार्रवाई की।