सुधीर चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 28/08/20 को जिला विशेष टीम सवाई माधोपुर के जरिये सूचना मिली कि होटल टाईगर मून रणथम्भौर सवाई माधोपुर मे एक रेव पार्टी चल रही है तथा बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर अति. पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत सवाई माधोपुर के निर्देशन में नारायण लाल शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमे थानाधिकारी कोतवाली अऩिल कुमार मूण्ड पु.नि. व राजकुमार मीना पु.नि. थानाधिकारी थाना मानटाऊन मय जाप्ता के होटल टाईगर मून, रणथम्भौर मे रात्रि के समय दबिश दी गई, तो होटल मे 26 पुरूष व 08 महिला कोईन्स पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए व रेव पार्टी करते हुए पाये गये जिन्हें 3/4 आरपीजीओ मे गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही के दौरान 3363 कोईन्स व 2,16,100 रूपये नगद बरामद किये गये। बरामद किये गये कोईन्स की सांकेतिक कीमत 29,67,900 रूपये पायी गयी। पूछताछ पर खुलासा हुआ कि अशफाक व अजहर निवासी जयपुर के द्वारा लोगों से 25-25 हजार रूपये लेकर कोईन्स पर दांव लगाकर जुआ खिलाया जाने हेतु रेव पार्टी का आयोजन किया जाता है। जहाँ पर होटल मे लोगों को कोईन्स पर दांव लगाकर जुआ खिलाया जाता है। रेव पार्टी के दौरान महिलाओं को किस उद्देश्य के लिए साथ लाया गया था, के सम्बन्ध में जांच की जा रही है। थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।