60 लाख से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ कुख्यात तस्कर सहित 4 सौदागर गिरफ्तार
जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गंगापुर सिटी वृत्त पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाईयों में भी मानी जा रही है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात तस्कर सहित 4 सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कुख्यात आरोपी कृष्णा गुर्जर सहित पंकज गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर और प्रिंस उर्फ पृथ्वीराम को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ (स्मैक, अफीम, गांजा, भांग) का प्रचलन युवा पीढ़ी में पिछले वर्षों में तेजी से बढ़ा है जिससे युवा पीढ़ी अपराधों की ओर अग्रसर हो रही है। इसी के तहत एएसपी गंगापुर सिटी सुरेश कुमार खींची और डीएसपी मुनेश मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त कुख्यात बदमाश कृष्णा गुर्जर पुत्र चिरंजी गुर्जर निवासी बाढ़ कुनकटा, पंकज गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी थड़ी गंगापुर सिटी, सुरेंद्र पुत्र शिवचरण गुर्जर निवासी बाढ़ कुनकटा और प्रिंस उर्फ प्रथ्वीराम पुत्र मनोज कुमार निवासी सालोदा मोड़ को मुखबिर की सूचना पर नसियां कॉलोनी गंगापुर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 60 लाख से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थ 1100 ग्राम स्मैक, 400 ग्राम अफीम, 2 देशी कट्टा 315 बोर, 11 कारतूस व स्मैक पीने के उपकरण और एक बोलेरो कार, एक थार जीप तथा दो मोटर साईकिल जप्त की है।
आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक संगीन मामले दर्ज-
आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई संगीन मामले भी दर्ज है। जिसमें कुख्यात तस्कर कृष्णा गुर्जर पुत्र चिरंजीलाल पर एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, गम्भीर मारपीट, अवैध हथियार रखने के करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार पंकज गुर्जर पुत्र बाबूलाल पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी का पूर्व में प्रकरण दजै है। सुरेन्द्र गुुर्जर पुत्र शिवचरण गुर्जर पर अपहरण एवं गम्भीर मारपीट का मामला दर्ज है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल सदस्य-
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में पूरण सिंह उपनिरीक्षक, हेमंत शर्मा उपनिरीक्षक, मुरारी उपनिरीक्षक, राजेश खन्ना हैड कांस्टेबल, विजय हैड कांस्टेबल, कैलाश हैड कांस्टेबल, ऋषिकेश हैड कांस्टेबल, रिंकू हैड कांस्टेबल, सत्यभान हैड कांस्टेबल, विजय सिंह हैड कांस्टेबल, विश्वेन्द्र हैड कांस्टेबल, काडुराम हैड कांस्टेबल, ओमप्रकाश हैड कांस्टेबल, हरेश हैड कांस्टेबल, गजेंद्र सिंह हैड कांस्टेबल और मनीष कांस्टेबल आदि शामिल रहे।
निरंतर जारी रहेगा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान-
अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए एसपी सुनील विश्नोई के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि युवा पीढ़ी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक, अफीम, गांजा व भांग आदि के प्रचलन से दूर रखा जा सके। साथ ही आमजन के साथ सीधा संवाद स्थापित कर नशे के दुष्परिणामों से भी सावचेत किया जा रहा है। क्षेत्र से नशे की जड़ों को उखाड़ फैंकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।