पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज, भरतपुर के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हर्षवर्धन अग्रवाला द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सुदर्शन चक्र” के तहत 8 अप्रैल को जिले में 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 8 अप्रैल को प्रातःकाल में वृत्तवार वृत्तराधिकारियों के नेतृत्व में थानाधिकारियों सहित कुल 45 टीमों का गठन कर 132 गांवों व स्थानों पर दबिश देकर एक स्थाई वारण्टी, 299 सीआरपीसी में वांछित एक अपराधी, गिरफ्तारी वारण्ट में 13, अन्य मामलों में वाछित 7 अपराधी, 5 हिस्ट्रीशीटर्स, 151 सीआरपीसी में 133, नशे में वाहन चलाने वाले 6 तथा लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत 4 अपराधियों सहित कुल 170 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 19 चौपहिया एवं दुपहिया वाहन 207 एमवी एक्ट, 185 एमवी एक्ट एवं अवैध बजरी खनन करते पाये जाने पर जब्त किये गये।