जापान: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे यानी यूएसजीएस के अनुसार- दक्षिणी जापान में भूकंप आया है। इस भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई जा रही है। जापानी ब्रॉडकास्टर एनएचके वर्ल्ड के अनुसार भूकंप के बाद मियाजाकी, कोची, ओइता, कगोशिमा जैसे इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जपान के प्रधानमंत्री ने भी भूकंप के संदर्भ में कुछ निर्देशों को जारी किया है। प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार जनता को समय पर सुनामी और निकासी से संबंधित सटीक सूचनाएं दी जाएं। इसके साथ ही नुकसान को रोकने के लिए नागरिकों को निकालने जैसे कदम उठाए जाएं। नुकसान के बारे में जल्द से जल्द स्थिति का आकलन करें। स्थानीय सरकारों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाएं और लोगों की जान बचाने में किसी तरह की कोई कसर ना बरतें।