Friday , 29 November 2024

विधानसभा चुनाव में क्षत्रियों के लिये पार्टियों से मांगे 75 टिकट

क्षत्रिय करणी सेना परिवार का जयपुर में महापड़ाव 8 को

अबकी बार क्षत्रियों की सरकार का नारा लेकर मुख्यतः क्षत्रियों की विधानसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर क्षत्रिय करणी सेना परिवार की ओर से 8 अक्टूबर को जयपुर में महापड़ाव करने का ऐलान किया है। क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. राज शेखावत और राजस्थान के अध्यक्ष संदीप सिंह और राजबहादुर सिंह चौहान ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान राजनीतिक पार्टियों से क्षत्रियों के लिए 75 टिकट की मांग करते हुए कहा कि राजनैतिक पार्टियां सालों से क्षत्रियों की उपेक्षा करती आयी है।

 

यह अब नहीं चलेगा इसका बीड़ा क्षत्रिय करणी सेना परिवार ने उठाया है और क्षत्रिय करणी सेना परिवार के द्वारा समस्त क्षत्रियों की अध्यक्षता में जयपुर में क्षत्रिय एकता महापड़ाव की तैयारियां की जा रही है। इस महापड़ाव का क्षत्रियों के और समस्त सनातनियों के हितों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करना है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि संगठन ने 26 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया है। जो भी राजनीतिक दल सभी मांगों का समर्थन करेगा संगठन पूर्ण रूप से उसी दल के साथ रहेगा। महापड़ाव का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनावों में क्षत्रियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना है।

 

75 tickets sought from parties for Kshatriyas in Rajasthan assembly elections

 

सभी मांगों पर सहमति बना कर ही महापड़ाव की पूर्णाहुति की जाएगी। सहमति नहीं बनने पर चुनावों में क्षत्रियों द्वारा करारा जवाब इन राजनैतिक पार्टियों को दिया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. राज शेखावत ने बताया कि 26 सूत्री मांगों में सत्ता में ज्यादा से ज्यादा क्षत्रियों की भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, स्वर्ण आयोग और सनातन बोर्ड का गठन, क्षत्रिय क्षात्रों के लिए जिलों में हॉस्टल का निर्माण, महापुरुषों और वीरांगनाओं का इतिहास संरक्षित करना, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना, गौ हत्या रोकने हेतु कड़े कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्म परिवर्तन जिहाद रोकने हेतु कड़े कानून बनाना, हिंदुस्तान को हिंदू सनातन राष्ट्र घोषित करवाना, सभी भूतपूर्व सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहाय और सरकारी नौकरियों में प्रधानता देना, एट्रोसिटी का दुरुपयोग रोकने हेतु कड़े कानून बनाना और प्रोत्साहन राशि वितरण रोकना, आरक्षण में क्रिमिलेयर का प्रावधान और समीक्षा और वंचितों को लाभ, समान नागरिक संहिता (यूसीसी), मठ मंदिरों पर से सरकार का अंकुश खत्म करना जैसी मांगें शामिल हैं। डाॅ. शेखावत ने बताया कि 8 अक्टूबर दोपहर 12.15 बजे जयपुर राजस्थान में होने वाले इस महापड़ाव में प्रदेश और देशभर के लाखों क्षत्रिय आएंगे जो अपनी कई मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही देश भर से कई संत महात्मा भी इस महापड़ाव का हिस्सा बनेंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Asaduddin Owaisi statement on Ajmer Sharif Dargah

अजमेर शरीफ दरगाह वि*वाद पर ओवैसी का बयान आया सामने

अजमेर: अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर ऑल इंडिया …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Rajasthan government gave a big gift to Sindhi community

सिन्धी समाज के लिए राज्य सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

सिन्धु दर्शन यात्रा के लिए मिलेगी 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता  जयपुर: राजस्थान विधानसभा …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !