Saturday , 12 April 2025
Breaking News

प्रभारी मंत्री ने किया कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण

“प्रभारी मंत्री ने किया कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण”

जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने आज शनिवार को उप जिला अस्पताल, गंगापुर सिटी पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा वैक्सीनेशन कर रहे एवं लगवा रहे मेडिकल तथा पैरा मेडिकल स्टाफ का उत्साह बढ़ाया।
प्रभारी मंत्री के अस्पताल में आने तक 25 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका था। उन्होंने 26वें व्यक्ति इमरान को टीका लगवाया। उन्होंने काफी देर तक ऑब्जर्वेशन रूम में इमरान से बातचीत भी की। अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने उन्हें पंजीकरण तथा वेटिंग कक्ष, टीकाकरण कक्ष तथा ऑब्जर्वेशन कक्ष का अवलोकन करवाया तथा टीकाकरण प्रक्रिया के प्रोटोकॉल तथा विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने बताया कि वैज्ञानिकों ने मानवता को बचाने के लिये टीका बनाया है। प्रत्येक व्यक्ति इससे संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें। स्थानीय विधायक रामकेश मीणा ने बताया कि आमजन को टीकाकरण कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दे ताकि कोई असामाजिक तत्व इसके बारे में अफवाह न फैला सके।

Minister in charge inspected covid-19 vaccination

गंगापुर सिटी रीको एरिया का विस्तार किया जाएगा – परसादी लाल मीना

राज्य सरकार ने सवाई माधोपुर जिले समेत पूरे राज्य में उद्योग फ्रेंडली माहौल विकसित किया है जिससे बड़ी संख्या में नये उद्योग खुले हैं, स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है तथा राज्य सरकार का टैक्स कलेक्शन बढ़ा है।
उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को गंगापुर सिटी रीको एरिया में उपक्रमी संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की मांग पर रीको एरिया में सर्विस चार्ज आधा किया गया, ब्याज पूर्ण रूप से माफ कर दिया गया। उन्होंने बताया कि टोंकसी में 400 बीघा भूमि पर रीको का विस्तार किया जाएगा जिससे स्थानीय और बाहरी उद्यमी नई यूनिट लगा सकेंगे और यहॉं के युवाओं को आकर्षक रोजगार मिलेगा। गंगापुर सिटी में जिला उद्योग केन्द्र का स्थानीय कार्यालय खोलने की स्थानीय विधायक रामकेश मीणा की मांग पर उन्होंने उपयुक्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।
स्थानीय विधायक रामकेश मीणा ने बताया कि बिजली और पानी की कमी के कारण यहॉं स्टोन पार्क/क्लस्टर विकसित नहीं हो पाया और दौसा जिले के सिकन्दरा में विकसित हो गया। नादौती-चम्बल परियोजना का पानी क्षेत्र के 31 गांवों में जून तक पहुंचने की उम्मीद है लेकिन फर्म और राज्य सरकार के बीच कुछ बिन्दुओं पर गतिरोध है जिससे कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है और द्वितीय चरण धरातल पर नहीं आ पाया है। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। उन्होंने इस प्रोजेक्ट का पानी गंगापुर रीको एरिया को उपलब्ध करवाने की भी मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करने के लिये वे दिन-रात प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में एएसपी, एसडीएम, डीवाईएसपी, संगठन के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता व रीको के अधिकारी, उद्यमी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Udei mode police sawai madhopur news 09 April 25

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा       सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना …

Gangapurc city police sawai madhopur news 06 April 25

27.50 ग्राम स्मै*क के साथ दो लोगों को दबोचा

30.50 ग्राम स्मै*क के साथ दो लोगों को दबोचा       सवाई माधोपुर: गंगापुर …

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

udei mode police news sawai madhopur 27 march 25

जु*आ खेलते 3 लोगों को पकड़ा

जु*आ खेलते 3 लोगों को पकड़ा       सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना पुलिस …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !