Friday , 4 April 2025
Breaking News

रामेश्वर धाम में गंगा माता मंदिर एवं दुकानों में चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

खंडार थाना पुलिस ने रामेश्वर धाम में गंगा माता मंदिर एवं दुकानों में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी रामकेश निवासी बेहतेड़ मलारना डूंगर को केंद्रीय कारागृह सेवर भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना हाजा पर गत दिनांक 22/01/2022 को एक रिपोर्ट तहरीरी विष्णु पुत्र ओमप्रकाश निवासी बडवास खण्डार ने थाने पर इस आशय कि पेश की कि प्रार्थीगण रामेश्वर धाम दुकान करते है एवं मन्दिर की पूजा करते है। बडवास गांव में स्थाई निवासी है।

 

 

गत दिनांक 21/01/22 को अज्ञात चोरों द्वारा गंगाजी मन्दिर परसराम घाट से दान पेटी को तोड कर ले गये। उसके बाद धनपाल मीना की चाय की दुकान का ताला तोडकर करीब  9 से 10 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ले गये। साथ ही गंगा माता के मन्दिर से चांदी के 8 -9 मुकुट चोरी कर ले गये। एक मात्र मुकुट लगा हुआ छोडकर गये है। इसके अलावा विष्णु मधु की दुकान से करीब 35-40 हजार की नकदी चोरी हुए है एवं चन्दूशर्मा की दुकान है 3-4 हजार नकदी ताला तोडकर चोरी कर ले गये और शंकर मधु की दुकान का ताला तोडकर उसमें से भी करीबन 13 से 19 हजार की नकदी चोरी कर ले गये।

 

 

गत दिनांक 22/01/2022 को सुबह जब हम प्रार्थीगण अपनी अपनी दुकानों एवं मन्दिर पर गये तो ताले टूटे मिले एवं मन्दिर से गोलक व चांदी के मुकुट चोरी हो गये। तब हम सबने चारों तरफ देखा तो पास ही के खेत में टूटी गोलक गल्ला बही खाते आदि मिले है। सभी पीड़ितों ने दरख्वास्त पेश कर निवेदन किया कि अज्ञात अप्रार्थीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।

 

Arrested the accused of theft in Ganga Mata temple and shops in Rameshwar Dham sawai madhopur

 

जिस पर मुकदमा नम्बर 27/2022 धारा 380 आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश प्रारम्भ की गई। थाना हाजा सर्किल में बढ़ रही चोरी की वारदात को ट्रेस आऊट करने के लिए एसपी सवाई माधोपुर सुनिल कुमार विश्नोई एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी भगवानलाल द्वारा थाना हाजा पर टीम मेघराज हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में गठित की गई।

 

 

तफ्तीश के दौरान मालूम चला की दशरथ उर्फ नान्या उर्फ उदड पुत्र बत्तीलाल उर्फ कैलाश उर्फ लालपत निवासी भवरकी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर, रामजीलाल उर्फ रामदयाल उर्फ पडगडाट पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा,  रामकेश उर्फ तीतरा पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा एवं राजेश उर्फ गोटया पुत्र बत्ती लाल निवासी भवरकी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर ने प्रकरण हाजा की घटना कारित है।

 

 

जिस पर आरोपी रामकेश उर्फ तीतरा पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा जिला सवाई माधोपुर हाल निवासी बहतेड थाना मलारना डूंगर को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खण्डार से प्रोडेक्शन वारन्ट से प्राप्त कर केन्द्रीय कारागृह सेवर भरतपुर से गत मंगलवार को प्राप्त कर प्रकरण हाजा की वारदात कबूल करने पर अन्तर्गत धारा 457/80 आईपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिनांक 11/02/2022 तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। अभियुक्त से प्रकरण हाजा के माल मशरूका बरामद करने का प्रयास जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई में मेघराज हेड कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल, शेरसिंह कांस्टेबल, रामवीर कांस्टेबल एवं हरिशंकर कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mines Department Mining jaipur news 30 march 25

अ*वैध खनन एवं परिवहन: पिछले 3 महीनों में 96 प्रकरणों में वसूला 3.16 करोड़ रू. जुर्माना

विगत वर्ष 523 प्रकरणों में वसूला 5.27 करोड़ रू. जुर्माना जयपुर: जयपुर जिला कलक्टर डॉ. …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

father daughter sikar police news 30 march 25

बेटे की चाहत में 5 महीने की जुड़वां बेटियों की ह*त्या के आरोप में पिता गिर*फ्तार

सीकर: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में एक पिता पर अपनी पांच महीने की …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !