Sunday , 6 April 2025

प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का किया सम्मान

इन्द्रगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम बेलनगंज में गत बुधवार को भामशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह तथा वार्षिकोत्सव का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईईओ राउमावि बाबई कमलाकान्त दाधीच रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार नागर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राउमावि बाबई के किशनगोपाल वर्मा, विद्यालय एसएमसी के अध्यक्ष किशनलाल मीणा, वार्ड पंच अमरचन्द सैनी एवं छीतरलाल मीणा रहे।

 

अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। इसके बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यापक छाजूलाल वर्मा ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यालय के स्टाफ साथियों पुखराज सैनी, महेश वैष्णव के सहयोग से सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के भामाशाहों का भी माल्यार्पण कर एवं साफा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी विद्यालय के सभी अध्यापकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

 

Honored the talents and Bhamashahs in Indragarh

 

अपने सम्बोधन के दौरान किशनलाल गोपाल वर्मा एवं कमलाकान्त दाधीच ने विद्यालय को पीईईओ क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बताते हुए सभी स्टाफ साथियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं ग्रामवासियों को विद्यालय स्टाफ के सहयोग के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार नागर ने विद्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए भामाशाहों एवं ग्रामीणों के समक्ष विद्यालय की समस्याएं रखी। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि के रूप में ओमप्रकाश मीणा ने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

 

समारोह के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भामशाह बनकर विद्यालय का सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में पीईईओ क्षेत्र के प्रधानाध्यापक भागीरथ मीणा लालपुरा, हरिसिंह मीणा कैलाशपुरी, जयसिंह मीणा सुन्दरनगर, महावीर कंडारा जयनगर, आत्माराम मीणा जयनिवास, जगदीश बैरवा बोहरिया गांव, विनोद कुमार मीणा रमजपुरा, सिराज अहमद लालपुरा के साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों के अभिभावक, ग्राम के गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bonli Police Sawai Madhopur News 06 April 25

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब   …

Manoj Parashar took blessings from Mahant Hemraj Maharaj of Bhairav ​​Dham

मनोज पाराशर ने भैरव धाम के महंत हेमराज महाराज से लिया आशीर्वाद

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के …

Bonli Police Sawai Madhopur News 05 April 25

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: …

Applications can be made for PTET-2025 till 7th April Rajasthan News

पीटीईटी-2025 के लिये 7 अप्रैल तक किये जा सकेंगे आवेदन

जयपुर: प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बी. एड. पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 …

Mantown police sawai madhopur news 05 April 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !